देश की प्रमुख मीडिया कम्पनी NDTV को खरीदने की गति तेज हो चुकी है।
गौतम अडानी ने पहली बार NDTV डील के बारे में खुलकर बातचीत की है।
गौतम अडानी ने कहा कि NDTV का अधिग्रहण कोई व्यावसायिक डील नहीं है।
NDTV का अधिग्रहण हमारे लिए एक बहुत बड़ी "जिम्मेदारी" का प्रतीक है।
इस बातचीत में गौतम अडानी ने मीडिया की स्वतंत्रता के बारे में भी खुलकर कहा।
गौतम अडानी ने कहा- 'सरकार के गलत कामों को खुलकर बताना अच्छी बात है लेकिन...
यदि सरकार कोई अच्छा काम करती है तो उनको भी खुलकर बोलने की हिम्मत होनी चाहिए।
गौतम अडानी ने NDTV के फाउंडर प्रणब रॉय को अध्यक्ष बने रहने की पूरी छूट प्रदान की है।
अडानी ने पहले ही NDTV की 29.18% हिस्सेदारी खरीद ली ही तथा 26% के लिए ओपन ऑफर दिया है।
इस डील के पूरा होने के बाद NDTV के 50% से ज्यादा हिस्से पर अडानी का मालिकाना हक हो जाएगा।