अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (APSEZ) देश की सबसे बड़ी पोर्ट कंपनी है।

अडानी पोर्ट्स की कमान गौतम अडानी के बड़े बेटे करण अडानी को सौंपी गई थी।

अडानी पोर्ट्स व गंगावरम पोर्ट के बीच एक बहुत बड़ी डील संपन्न हुई है।

अडानी पोर्ट्स ने पहले ही गंगावरम पोर्ट की 40 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद ली थी।

लेकिन अब अडानी पोर्ट्स ने बाकी बची 58.1% हिस्सेदारी भी खरीद ली है।

आंध्र प्रदेश का तीसरा सबसे बड़ा नॉन मेजर पोर्ट गंगावरम अब अडानी ग्रुप के नाम हो चुका है।

अडानी पोर्ट्स तथा इंडियन ऑयलटैंकिंग के बीच यह सौदा 1050 करोड़ में हुआ है।

इस डील के साथ ही अडानी पोर्ट्स देश की सबसे बड़ी लिक्विड टैंक स्टोरेज कंपनी बन गई है।

इस डील के संपन्न होते ही अडानी पोर्ट्स के शेयर में 3.99% का इजाफा देखने को मिला।