सरकार के खिलाफ बोलने वाली मीडिया कम्पनी को गौतम अडानी खरीद रहे है।

अडानी ने पिछले साल NDTV को खरीद लिया था, जो कि सरकार के विरुद्ध न्यूज बनाती थी।

अडानी ने अब एक और मीडिया कम्पनी को खरीद लिया है जो सरकार के खिलाफ न्यूज बनाती है।

उस डिजिटल मीडिया कंपनी का नाम "Quintillion Business Media Limited" है। 

ये कंपनी एक न्यूज प्लैटफॉर्म  "Bloomberg Qunit" को चलाती है। 

Bloomberg Qunit को अब "BQ Prime" नाम से जाना जाता है। 

AMG मीडिया नेटवर्क्स ने इस कंपनी की 49% हिस्सेदारी खरीद ली है। 

AMG ने यह हिस्सेदारी 47.84 करोड़ रुपये में हासिल की है। 

इस प्रकार गौतम अडानी के पास अब दो बड़ी मीडिया कम्पनी की बागडोर है।

अडानी की AMG मीडिया नेटवर्क धीरे धीरे बड़ी मीडिया कम्पनियों को खरीद कर अपने नाम कर रही है।

इससे सरकार और अडानी ग्रुप को मीडिया के द्वारा उठाए जाने वाले सवालों से बचने में मदद मिलेगी।