गौतम अडानी की अडानी ग्रुप इस समय लगभग हर सेक्टर में अपनी उपस्थिति दर्ज कराये हुए है।

NDTV के अधिग्रहण के बीच अडानी ग्रुप ने अब धारावी पुनर्विकास योजना में भी बोली लगा दी है।

259 हेक्टेयर में फैली इस धारावी पुनर्विकास परियोजना का काम पिछले कई वर्षों से रुका हुआ है।

इस प्रोजेक्ट के माध्यम से 2.5 वर्ग किलोमीटर में रह रहे 6.5 लाख लोगों का पुनर्विकास किया जाना है।

इस योजना के लिए 3 बड़े समूहों ने बोली लगाई थी जिनमें सबसे बड़ा नाम DLF यूनिवर्सल लिमिटेड का था।

DLF यूनिवर्सल लिमिटेड ने धारावी विकास परियोजना के लिए 2,025 करोड़ रुपयों की बोली लगाई थी।

अडानी समूह ने DLF को काफी पीछे छोड़ते हुए 5,069 करोड़ रुपये की हाईएस्ट बोली लगाकर सबको चौका दिया।

सरकार ने सफल बोली के लिए भाग ली गई कम्पनियों की कुल नेटवर्थ 20,000 करोड़ रखी थी।

पहले सरकार कम्पनी के तकनीकी व कामों का ब्योरा करेगी उसके बाद प्रोजेक्ट सौंपा जाएगा।

अडानी ग्रुप और DLF में से किसने जीती बोली

Arrow