विमानन सेक्टर में भी अडानी ग्रुप अब जबरदस्त काम कर रहा है। 

चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा लखनऊ में बना हुआ है।

नवंबर 2020 से इस एयरपोर्ट का नियंत्रण अडानी ग्रुप के पास है। 

और लखनऊ इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड, अडानी ग्रुप की ही एक कंपनी है।  

लखनऊ के इस एयरपोर्ट की विस्तार परियोजना पर काम होना है। 

इस परियोजना को केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने 15 दिसंबर को सहमति दे दी थी। 

लखनऊ के इस एयरपोर्ट का जिम्मा अडानी ग्रुप के कन्धों पर है। 

इसी कंपनी को लखनऊ एयरपोर्ट के 457.1 हेक्टेयर क्षेत्र का विस्तार कार्य करना है। 

इस परियोजना के लिए अडानी ग्रुप 10,700 करोड़ रुपयों का निवेश करेगा। 

जिससे एयरपोर्ट की वार्षिक यात्रियों की संख्या 40 लाख से बढ़कर 3.9 करोड़ हो सके।