गौतम अडानी अब NDTV के नए मालिक बन जाएँगे ।

अडानी ग्रुप पहले ही NDTV की 37% हिस्सेदारी खरीद चुका था। 

Arrow

यह सौदा अडानी ग्रुप की AMG मीडिया नेटवर्क द्वारा किया गया था। 

इसके बाद ओपन ऑफर के जरिये बाकी हिस्सेदारी खरीदी जानी थी। 

ओपन ऑफर आने के बाद NDTV के संस्थापकों ने अच्छा सहयोग दिखाया है। 

संस्थापक अपने अधिकतर शेयर AMG मीडिया नेटवर्क को बेच देंगे। 

दोनों संस्थापक अपने 27.26% शेयर्स AMG मीडिया नेटवर्क को बेचेंगे। 

जिसके बाद AMG मीडिया नेटवर्क के पास NDTV की 64.71% हिस्सेदारी हो जाएगी। 

अधिग्रहण पूरा होने के बाद गौतम अडानी NDTV के नए मालिक होंगे। 

दोनों संस्थापकों के पास कुल मिलाकर 5% हिस्सेदारी बरकरार रहेगी। 

Arrow