फोर्ब्स ने "Forbes Asia Heroes" की 16वीं लिस्ट मंगलवार को जारी कर दी है।
FORBES
इस लिस्ट में 15 स्पेशल लोगों को एक अलग समूह में रखा गया है।
एशिया के सबसे परोपकारी हीरोज की लिस्ट में गौतम अडानी को टॉप पर रखा गया है।
अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी 60,000 करोड़ रुपये भलाई के कार्यों में खर्च करेंगे।
ये पैसे अडानी फाउंडेशन के माध्यम से खर्च किये जायेंगे, जिसकी स्थापना 1996 में की गई थी।
गौतम अडानी द्वारा दान किये पैसों को स्वास्थ्य, शिक्षा तथा विकास कार्यों में लगाया जायेगा।
गौतम अडानी के अलावा भी देश के अन्य कारोबारियों को इस लिस्ट में शामिल किया गया है-
शिव नादर - HCL टेक्नोलॉजीज
11,600 करोड़ रुपये
अशोक सूता - टेक टाइकून
600 करोड़ रुपये
ब्रह्मल वासुदेवन और शांति कंडिया
5 करोड़ रुपये