ज्यादातर लोग प्रोडक्ट बेचकर करोड़ों का बिजनेस बना लेते है।

लेकिन प्रोडक्ट की पैकेजिंग करने से भी भला कोई बिजनेस बन सकता है?

हाँ, एक इंसान ने पैकेजिंग बिजनेस से अरबों का बिजनेस खड़ा कर दिया है।

उस इंसान का नाम गौरव डागा है, जो "AG Poly Packs" के MD हैं।

AG Poly Packs, प्लास्टिक की बोतलें बनाती है। 

1997 में जब सभी काँच की बोतलें बना रहे थे तब इन्होंने प्लास्टिक की ओर कदम रखा।

क्योंकि प्लास्टिक की बोतलें बिना टूटे ज्यादा समय तक इस्तेमाल की जा सकती है।

ये कॉस्मेटिक, फूड और फार्मा सेक्टर के लिए पैकेजिंग मटीरीयल तैयार करते है।

इनके कस्टमर लिस्ट में पतंजलि, MamaEarth और FabIndia जैसे बड़े ब्रांड मौजूद है।

वित्त वर्ष 22 में इन्होंने इस बिजनेस ने 158 करोड़ रुपये का रेवेन्यू बनाया है।