शार्क टैंक इंडिया सीजन-2 अब अपने चरम पर पहुँच चुका है।
इस शो में हर उम्र के जबरदस्त Entrepreneur आ रहे है।
शो के 23 वें एपिसोड में श्रेयान डागा नामक एक लड़का आता है।
श्रेयान ऑनलाइन लाइव लर्निंग (OLL) के फाउंडर है।
OLL एक स्किल डेवेलपमेन्ट कोर्स सेल्लिंग प्लेटफार्म है।
विनीता ने श्रेयान से सवाल पूछा जिसका जवाब सुनकर सभी चकित रह गए।
सवाल था - यदि बड़े-बड़े प्लेटफार्म आपकी कंपनी खरीदने आते है तो क्या आप बेच दोगे?
तो इसके जवाब ने श्रेयान ने कहा कि मेरा एक लक्ष्य है कि -
मैं Byjus, Unacademy नामक बड़ी कंपनियों को खरीदना चाहता हूँ।
इनके इस लक्ष्य के बारे में सुनकर सभी शार्क्स का मुंह खुला का खुला रह गया।
इनसे प्रभावित होकर पीयूष ने विनीता के साथ मिलकर इनको 30 लाख की फंडिंग भी दी।