ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफार्म Zomato का IPO पिछले साल जुलाई महीने में हुआ था।

शेयर मार्केट में लिस्ट होने के साथ ही निवेशकों में इनके शेयर्स की जबरदस्त डिमांड देखने को मिली थी।

Zomato का शेयर अपने इशू प्राइस से 53 प्रतिशत प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ था।

इनका मार्केट कैप 1 लाख करोड़ के पार पहुँच गया तथा ये देश की टॉप-100 कंपनियों में शामिल हो गए।

लेकिन जबरदस्त शुरुआत के बावजूद Zomato के शेयर की कीमत लगातार घटती जा रही थी।

इस साल की सितम्बर तिमाही में Zomato को 250.8 करोड़ रुपयों का नेट लॉस हुआ है।

पिछले साल के मुकाबले यह लॉस कम है तथा पिछले कुछ दिनों में इनके शेयर्स में तेजी देखने को भी मिली है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक Zomato का भाव 30% तेजी के साथ 86 रुपये तक जा सकता है।

Blinkit को खरीदने के बाद भी Zomato को फायदा हुआ है तथा 23 देशों में इसकी स्थिति मजबूत है।