शार्क टैंक इंडिया का सीजन 2 शुरू हो चुका है।

हर उम्र के फाउंडर इस शो में फंडिंग की चाहत में आ रहे है।

पाँचवे एपिसोड में गणेश बालाकृष्णन नाम के एक फाउंडर आते है।

पूरा आर्टिकल पढ़ें

Arrow

गणेश ,मेड इन इंडिया जूते बनाने वाले ब्रांड Flatheads के फाउंडर है।

गणेश बालाकृष्णन की पिच काफी बढ़िया और प्रोफेशनल थी।

सारे शार्क गणेश की प्रेजेंटेशन से काफी प्रभावित भी हुए।

जजों ने गणेश और कम्पनी की स्थिति को जानने की कोशिश की।

गणेश अपनी परिस्थिति बताते हुए भावुक हो गये और रोने लगे।

गणेश को सलाह देते हुए अनुपम मित्तल ने उनको एक जॉब का ऑफर दिया।

पीयूष ने भी 33.3% एक्वटी पर फंडिंग देने का ऑफर दिया।

लेकिन गणेश ने कुछ समय के लिए कम्पनी बंद करके जॉब करने का निर्णय लिया।

अपनी परिस्थिति ठीक होने के बाद फिर कम्पनी को खड़ा करने का वादा भी किया।

Arrow

स्टार्टअप, बिजनेस और फाउंडर्स  की सफलता की कहानी पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें