लगभग हर सेक्टर्स में तहलका मचाने वाली अडानी ग्रुप की और भी कम्पनियाँ अब शेयर मार्केट एंट्री लेंगी।
अडानी ग्रुप की 7 कम्पनियाँ पहले से ही शेयर मार्केट में एंट्री लेकर निवेशकों को फायदा पहुँचा रही है।
पहले से लिस्टेड इन 7 कंपनियों के नाम इस प्रकार है-
अडानी इंटरप्राइजेज,
अडानी पॉवर,
अडानी ग्रीन एनर्जी,
अडानी पोर्ट्स,
अडानी ट्रांसमिशन,
अडानी टोटल गैस,
अडानी विल्मर
अडानी की 5 और कम्पनियाँ शेयर मार्केट में लिस्ट हो सकती है, जिनके नाम इस प्रकार है-
1.
अडानी न्यू ग्रीन एनर्जी (ANIL)
2.
अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग लिमिटेड (AAHL)
3.
अडानी डिफेन्स एंड ऐरोस्पेस
4.
अडानी रोड ट्रांसपोर्ट लिमिटेड (ARTL)
5.
Adani Connex