पतंजलि एक भारतीय कंपनी है जो आयुर्वेदिक प्रोडक्ट बनाती है। 

पतंजलि नेचुरल फूड, हेल्थ केयर, पर्सनल केयर, हर्बल होम केयर, आयुर्वेदिक मेडिसिन आदि से सम्बंधित प्रोडक्ट्स बनाती है। 

पतंजलि आयुर्वेद ने 2019 में रूचि सोया को 4,350 करोड़ करोड़ में खरीद लिया था। 

रूचि सोया का नाम बदलकर Patanjali Foods कर दिया गया है, रूचि सोया पहले से ही शेयर मार्केट में लिस्टेड थी। 

बाबा रामदेव ने एक इंटरव्यू में कहा कि उनकी 4 कंपनियों का IPO आने वाला है। 

इन 4 कंपनियों के नाम है: पतंजलि आयुर्वेद, पतंजलि वेलनेस, पतंजलि मेडिसीन, पतंजलि लाइफस्टाइल। 

पतंजलि फूड्स की डिमांड अभी भी मार्केट में बनी हुई है और लगातार इनके शेयर्स की खरीददारी होती रहती है। 

इस समय पतंजलि फूड्स अपने हाई पर है और इसके एक शेयर की कीमत 1400 को छू कर वापस आ चुकी है। 

एक्सपर्ट के अनुसार इसके स्टॉक का भाव 1725 रुपये तक जा सकता है तथा निवेशकों को 300 रुपये का मुनाफा हो सकता है।