Paytm देश की सबसे बड़ी Fintech कम्पनी है।
लेकिन फिर भी Paytm एक लॉस मेकिंग कम्पनी है।
Paytm अभी तक एक प्रॉफिटेबल कम्पनी नहीं बन पाई है।
लेकिन Paytm को अब हर तिमाही तगड़ा मुनाफा हो रहा है।
ये मुनाफा Paytm का लॉस लगातार कम करता जा रहा है।
पिछले वर्ष की मार्च तिमाही में कम्पनी को 761.4 करोड़ का नेट घाटा हुआ था।
जबकि दिसम्बर तिमाही में इनको 396 करोड़ का घाटा झेलना पड़ा।
लेकिन इस वर्ष की मार्च तिमाही में नेट घाटा 168.4 करोड़ तक रह गया।
वित्त वर्ष 2022-23 में कम्पनी ने 7,990 करोड़ का रेवेन्यू कमाया है।
ये रेवेन्यू पिछले वित्त वर्ष के मुक़ाबले 61% तक बढ़ा गया है।