Elon Musk अब ChatGPT को कड़ी टक्कर देने वाले है। 

एलोन 2015 में ChatGPT की पैरेंट कंपनी OpenAI का हिस्स्सा थे। 

लेकिन 2018 में ये OpenAI से अलग हो गए थे। 

क्योंकि Elon को Tesla और SpaceX पर फोकस करना था। 

लेकिन Elon अब फिर से AI के क्षेत्र में एंटर करने वाले है। 

Elon ने अब एक नए AI प्लैटफॉर्म "TruthGPT" की घोषणा कर दी है। 

Elon ने एक इंटरव्यू में कहा कि -

मैं TruthGPT नामक एक AI प्लैटफॉर्म शुरू करने जा रहा हूँ। 

ये टूल आपको अधिकतम सत्य खोजने में मदद करेगा। 

ये ब्रह्मांड को समझने का प्रयास करेगा। 

ये टूल बाकी टूल्स की तरह झूठ नहीं बोलेगा।