आखिर क्यों Elon Musk ने टेस्ला के 2.2 करोड़ शेयर्स बेच डाले?

Elon ने जब से Twitter को खरीदने की बात की थी तब से उनको काफी नुकसान हुआ है।

Elon ने अक्टूबर 2022 में माइक्रोब्लॉगिंग प्लैटफार्म Twitter को खरीद लिया था।

Elon ने 44 अरब डॉलर में यह डील अपने नाम की थी।

Elon को ट्विटर को खरीदने के लिए काफी पैसों की जरूरत थी।

जिसके लिए Elon ने अपनी इलेक्ट्रिक कार कम्पनी टेस्ला के शेयर्स बेचना शुरू कर दिया था।

Elon ने अब 22 मिलियन या 2.2 करोड़ के टेस्ला शेयर बेच डाले है।

इन शेयर्स की कुल कीमत 3.58 अरब डॉलर डॉलर है।

Musk ने इस साल 40 अरब डॉलर के टेस्ला शेयर्स बेच डाले है।

इसके बाद भी Elon की टेस्ला में 13.4% की हिस्सेदारी बची हुई है।

Elon अभी भी टेस्ला के सबसे बड़े शेयर होल्डर बने हुए है।