वैल्यूएशन के मामले में Byjus देश की सबसे बड़ी EdTech कंपनी है।
लेकिन पिछले कुछ सालों से इस पर आरोप लगते आ रहे थे।
ये आरोप पेरेंट्स और कंपनी के पूर्व कर्मचारियों द्वारा लगाए गये है।
जाँच एजेंसियों ने भी Byju रवीन्द्रन पर भी आरोप लगाए है।
BYJU प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने कभी भी पेश नहीं हुए।
इसीलिए ED ने इनके ऑफिस पर छापेमारी की है।
ED ने छापेमारी में क्या-क्या प्राप्त किया?
ED ने इनके बेंगलुरु स्थित ऑफिस रेजिडेंशियल परिसर में छापा मारा है।
ED ने वहाँ से आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजीटल डाटा मिला है।
बायजू की एक कंपनी ‘थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड’ है।
इस प्राइवेट कंपनी को 2011 से 2023 तक 28,000 करोड़ रुपये निवेश मिला है।
ये निवेश प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) के द्वारा किया गया है।