आपने नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में तो जरूर सुना होगा?
इसको मल्टी लेवल मार्केटिंग या फिर डाईरेक्ट सेल्लिंग भी कहते है।
आप प्यार से इसे "बंदे जोड़ने वाला बिजनेस" भी बोल सकते है।
आपने कभी ना कभी कोट पहने हुए नेटवर्क मार्केटर को जरूर देखा होगा।
वो सूट वाला बंदा लोगों के पास जा जाकर खुद को अमीर साबित करता रहता है।
वो कहता कि जैसे वो अमीर बना वैसे ही वो आपको भी अमीर बना देगा।
हाँलाकि उस उसके जेब में फूटी कौड़ी भी नहीं होती है।
आखिर क्यों नेटवर्क मार्केटिंग एक फ्रॉड बिजनेस है?
वो लोग आपको बड़े-बड़े सपने दिखाकर आपके दिमाग में वहम पैदा करते है।
जब आप मोटिवेट हो जाते हो तब वो आपको नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में बताते है।
मार्केट में मिलने वाले सस्ते प्रोडक्ट को वो अपनी कम्पनी द्वारा महँगे में बेचते है।
आपको जॉनिंग फीस के नाम पर बेकार प्रोडक्ट या कोर्स दे दिए जाते है।
यदि आप उनका प्रोडक्ट या कोर्स खरीद लेते है तो आपका बेवकूफ बन जाता है।
इस बिजनेस से आप अमीर बने या ना बने लेकिन बेवकूफ जरूर बनेंगे।
आप बेवकूफ बनोगे उसके बाद आपको भी दूसरों को बेवकूफ बनाना पड़ेगा।
इसीलिए ये तरह का बेवकूफ बनाकर पैसे कमाने वाला बिजनेस है।
हाँलाकि नेटवर्क मार्केटर कहते हैं कि सारी कम्पनियाँ खराब नहीं होती।
उनके अनुसार कुछ अच्छी कम्पनियाँ भी होती है लेकिन वो अच्छी कम्पनी ढूँढने से भी नहीं मिलती।
इसीलिए इस बिजनेस से जितना हो सके दूर रहो नहीं तो बर्बाद हो जाओगे।