BharatPe के कोफाउंडर व पूर्व MD ने जल्द ही एक किताब लाँच की थी।

अशनीर ग्रोवर ने अपनी उस किताब का नाम "दोगलापन" रखा था।

दरअसल अशनीर ग्रोवर शार्क टैंक इंडिया के सीजन-1 में जज थे।

उस शो में अशनीर ने "ये सब दोगलापन है" नामक एक डायलॉग बोल दिया था।

इस डायलॉग की वजह से ही अशनीर रातों-रात सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके थे।

उसी डायलॉग की ख्याति को भुनाते हुए अशनीर ने अपनी किताब का नाम "दोगलापन" रखा है।

यह किताब अशनीर ग्रोवर के जीवन के अनुभव, स्टार्टप और बिजनेस के बारे में है।

अशनीर ने इस किताब को जल्द ही Amazon वेबसाइट पर लिस्ट किया था।

इस किताब की कीमत मात्र 368 रुपये रखी गई थी और रीडर्स के काफी पॉजिटिव फीडबैक भी मिले है।

इसीलिए कुछ ही दिनों में यह किताब Amazon की बेस्टसेलर कैटेगरी में शामिल हो चुकी है।