क्या आपने राधाकिशन दमानी का नाम सुना है?

राधाकिशन दमानी, रीटेल कम्पनी D-Mart के फाउंडर है।

1980-90 में राधाकिशन दमानी एक स्टॉक ब्रोकर हुआ करते थे।

स्टॉक मार्केट से मुनाफा कमाने के बाद इन्होंने बिजनेस में अपना हाँथ आजमाया।

2002 में इन्होंने D-Mart रीटेल स्टोर की शुरुआत की।

D-Mart एक सुपरमार्केट और हाइपरमार्केट की चेन है।

D-Mart में पूरे साल कोई ना कोई ऑफर चला ही करता है।

जिससे ग्राहकों को आकर्षित करना बहुत आसान होता है।

आज इनके पास 14 राज्यों में 300 से ज्यादा स्टोर मौजूद है।

वित्त वर्ष 2022-23 में डीमार्ट ने 30,976 हजार करोड़ की सेल की है।

इस सेल में डीमार्ट ने कुल मिलाकर 1492 करोड़ का शुद्ध लाभ कमाया है।

D-Mart पर इस समय एक भी रुपया कर्ज नहीं है।

D-Mart की सफलता के पीछे दमानी का तगड़ा दिमाग लगा हुआ है।

दमानी के सूझ बूझ से डीमार्ट ने 2021 तक अपने सारे लोन चुका दिए थे।