Blinkit, इंस्टेंट डिलिवरी के लिए देश में काफी प्रचलित है।
Blinkit अपने ग्राहकों को मात्र
10 मिनट के भीतर प्रोडक्ट डिलिवर करता है।
लेकिन ये काम बिना डिलिवरी पार्ट्नर्स के नामुमकिन है।
डिलिवरी पार्ट्नर्स की समस्यायों को लेकर एक मामला सामने आ रहा है।
Blinkit के सैकड़ों डिलिवरी पार्ट्नर्स हड़ताल पर बैठे हुए है।
हड़ताल की वजह से ही दिल्ली-NCR में इनकी सर्विस ठप हो चुकी है।
आखिर क्या मामला है, समझने की कोशिश करते है -
दरअसल डिलिवरी पार्ट्नर्स Blinkit के नए पेआउट स्ट्रक्चर से नाराज है।
उनके मुताबिक इससे उनकी कमाई काफी कम रह जाएगी।
पिछले साल उनको प्रति ऑर्डर 50 रुपये मिलते थे।
जो कि इस साल घटकर
25 रुपये प्रति ऑर्डर बचे है।
लेकिन इस नए पेआउट स्ट्रक्चर से उनकी कमाई मात्र 12-15 रुपये ही रह जाएगी।