अडानी ने जल्द ही अम्बुजा सीमेंट को खरीदने के साथ ACC और Jaypee में भी हिस्सेदारी खरीदी थी।
अडानी की सीमेंट सेक्टर में एंट्री लेने के बाद सीमेंट सेक्टर में पकड़ मजबूत हो गई थी।
लेकिन अडानी को कड़ी टक्कर देने के लिए अब डालमिया भारत अब एक बड़ी डील करेगा।
सीमेंट सेक्टर में डालमिया भारत का नाम काफी प्रचलित माना जाता है।
डालमिया भारत अब JP एसोसिएट्स के साथ एक बहुत बड़ा सौदा करने वाला है।
डालमिया ने JP एसोसिएट्स के सीमेंट, क्लिंकर और पॉवर प्लांट को खरीदने के लिए सौदा कर लिया है।
डालमिया का यह बाइंडिंग फ्रेमवर्क एग्रीगेट लगभग 5,666 करोड़ रुपयों का है।
डालमिया भारत ने इसकी जानकरी शेयर मार्केट के एक्सचेंज फाइलिंग में दी है।
JP एसोसिएट्स पर भारी कर्ज होने के कारण वो अपने प्लांट बेच रहा है।