मुकेश अम्बानी ने जल्द ही सॉफ्ट ड्रिंक के मार्केट में एंट्री मारी थी।
अम्बानी ने Campa Cola को
22 करोड़ रुपये में खरीद लिया था।
Campa Cola, 50 साल पुराना एक देशी सॉफ्ट ड्रिंक ब्रांड है।
कैम्पा कोला को रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के अंतर्गत लाँच किया गया है।
रिलायंस ने कैम्पा कोला के तीन जबरदस्त फ्लेवर्स में लाँच किया था।
रिलायंस ने अपने कैम्पा कोला की कीमत मार्केट से कम रखी है।
जिसकी वजह से Coca Cola जैसे बड़े ब्रांड को अपने प्रोडक्ट की कीमत घटानी पड़ गई है।
कैम्पा कोला के प्रोडक्ट्स की कीमत इस प्रकार है -
200 मिली = 10 रुपये 500 मिली = 20 रुपये 600 मिली = 30 रुपये
1 लीटर = 40 रुपये
2 लीटर = 80 रुपये
Arrow
Join Now
Arrow
स्टार्टअप, बिजनेस और फाउंडर्स की सफलता की कहानी पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
अभी पढ़ें