ChatGPT पिछले कुछ ही समय में बहुत पॉपुलर हुआ है।
ChatGPT लोगों के कठिन सवालों के जवाब चुटकियों में दे देता है।
ChatGPT ने इंटरनैशनल लेवल के कई एग्जाम क्रैक किये है।
लेकिन यह AI टूल UPSC की परीक्षा पास नहीं कर पाया।
UPSC की प्रीलिम्स परीक्षा को ये टूल पास करने में असमर्थ रहा है।
ChatGPT, 100 में से सिर्फ 54 सवालों के सही जवाब दे पाया।
ये UPSC के सामान्य श्रेणी वाले स्टूडेंट्स का कटऑफ नहीं कर पाया।
ये उम्मीद लगाई जा रही है कि ChatGPT की वजह से नौकरिया खतरे में आ सकती है।
लेकिन एक रिपोर्ट के अनुसार 2030 तक 85% नयी नौकरियाँ लोगों के होंगी।