AI टेक्नोलॉजी बहुत तेजी के साथ विकसित हो रही है। 

ChatGPT जैसे AI टूल्स महीनों का काम घंटो में निपटा दे रहे है। 

इस वजह से लोगों को डर है कि AI हमारी नौकरियाँ खा जायेगा। 

लेकिन HCL की CEO रौशनी नादर मल्होत्रा का इस पर अलग मत है। 

रौशनी ने बिजनेस टुडे के अवार्ड शो में AI टूल्स पर अपने मत रखे और  कहा कि -

AI टूल्स हमारे लिए संभावनाओं से भरपूर है।

AI टूल्स हमें बहुत सारे अवसर प्रदान करेंगे। 

ये हमें तय करना होगा कि हम कैसे इसका फायदा ले सकते है। 

AI के स्मार्ट होने से लोगों की नौकरियाँ नहीं जाएँगी। 

बल्कि AI की मदद से ऑटोमेशन को आसानी मिलेगी। 

AI आगे चलकर विभिन्न प्रकार की स्किल का भी नेतृत्व करेगा।