आपने चाय सुट्टा बार (CSB) का नाम तो सुना ही होगा?
चाय सुट्टा बार दुनिया की सबसे बड़ी चाय फ्रैंचाइजी कंपनी है।
चाय सुट्टा बार की शुरुआत अनुभव दुबे ने अपने दोस्तों के साथ की थी।
अनुभव दुबे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते है।
अनुभव देश के बड़े-बड़े प्लेटफॉर्म्स पर स्पीच भी दे चुके है।
अनुभव के अनुसार CSB तेजी के साथ देश और विदेश में विस्तार कर रहे है।
अभी तक देशभर में इनके 450 से ज्यादा आउटलेट्स खुल चुके है।
दिसंबर 2022 में इन्होंने कुल मिलाकर 14 आउटलेट्स खोल डाले है।
ये 195 से ज्यादा शहरों में अपनी कुल्हड़ चाय बेचते है।
इन्होंने कुल्हड़ बनाने वाले 450 से 500 परिवारों को रोजगार दिया हुआ है।