पिछले साल Bisleri के मालिक अपना कारोबार बेचना चाहते थे।

TATA और Bisleri की डील अपने अंतिम चरण पर भी पहुँच गई थी।

लेकिन अंत में जाकर TATA ने इस डील से दूरी बना ली।

ऐसा लग रहा था कि अब जयंती Bisleri के कारोबार को सम्भाल लेंगी।

क्योंकि पिछले कुछ समय से जयंती कारोबार में काफी ऐक्टिव दिख रही थी।

लेकिन पिता रमेश चौहान और बेटी जयंती के बीच बात नही बन पाई है।

इसीलिए रमेश चौहान ने अब "एंजेलो जॉर्ज" को Bisleri की कमान सौंप दी है।

एंजेलो जॉर्ज अभी तक Bisleri के CEO पद पर कार्यरत थे।

रमेश चौहान ने अब इनको कम्पनी के प्रबंधन की भी जिम्मेदारी सौंप दी है।

जयंती पूरी तरीके से Bisleri से दूर नहीं हुई है बल्कि जयंती...

एंजेलो जॉर्ज के साथ Bisleri इंटरनेशनल में अहम भूमिका में रहेंगी।