पिछले कुछ समय में सरकार ने नुकसान में चल रही काफी कम्पनियों को बेच दिया है।

जिनमें से निलाँचल इस्पात निगम लिमिटेड (NINL) सबसे बड़ी डील में से एक थी।

NINL को टाटा स्टील ने 12,100 करोड़ रुपयों में खरीदा था।

NINL नुकसान में थी जिसके कारण सरकार ने इसे बेचा था लेकिन...

अब सरकार एक ऐसी कम्पनी को बेचने वाली है जो प्रॉफिटेबल है।

केंद्र सरकार अब राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (RINL) की पूरी हिस्सेदारी बेचना चाहती है।

इस कम्पनी ने वित्त वर्ष 2021-22 में 913 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

इस दौरान RINL का टर्नओवर 28,215 करोड़ रुपयों का रहा था।

इस कम्पनी को खरीदने के लिए टाटा स्टील, अडानी ग्रुप सहित 7 बड़ी कम्पनी लाइन में है।

जनवरी 2023 तक इस कम्पनी के बेचने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।