शार्क टैंक इंडिया का सीजन 2 शुरू हो चुका है।
इसके 15 वें एपिसोड में बाप-बेटे की एक जोड़ी आती है।
दोनों ने मिलकर Dobiee नामक टाफियों के ब्रांड की शुरुआत की थी।
पूरा आर्टिकल पढ़ें
Arrow
अभी पढ़ें
Arrow
Join Now
इन्होंने मात्र 15 महीनों पहले इस स्टार्टअप की शुरुआत की थी।
15 महीनों में ही इन्होंने इससे 4 करोड़ रुपये कमा लिए है।
इस बिजनेस को बड़ा करने के लिए ये शार्क टैंक में आये थे।
इन्होंने 2% एक्वटी के बदले 72 लाख रुपयों की डिमांड की थी।
अमित जैन और अनुपम मित्तल ने इनको ऑफर दिए थे।
लेकिन अमित जैन ने 72 लाख देकर 6.25% एक्वटी लेकर डील अपने नाम की।
Arrow
स्टार्टअप, बिजनेस और फाउंडर्स की सफलता की कहानी पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
अभी पढ़ें