BharatPe के फाउंडर भाविक कोलाड़िया ने भी अब कंपनी के सभी पदों से इस्तीफ़ा दे दिया हैं।

अशनीर ग्रोवर के इस्तीफे के बाद भाविक के BharatPe कंपनी के साथ अनबन की ख़बरें आ रही थी। 

अशनीर की पत्नी माधुरी जैन को कंपनी से निकाले जाने के बाद अशनीर ने भी अपना इस्तीफ़ा कंपनी को सौंप दिया था।

BharatPe कंपनी की शुरुआत भाविक कोलाड़िया और शाश्वत नकरानी ने 2018 में की थी। 

अशनीर ग्रोवर BharatPe कंपनी के पहले इन्वेस्टर थे, और कुछ समय बाद अशनीर ने इस कंपनी को ऑफिशियली ज्वाइन कर लिया।

अशनीर को शार्क टैंक इंडिया शो की वजह से काफी पॉपुलैरिटी मिली और फिर कंट्रोवर्सी की वजह से इनको काफी बदनामी भी झेलनी पड़ी।

अशनीर का BharatPe के CEO सुहैल के साथ भी काफी कहा सुनी ख़बरों में सुनाई पड़ी। 

BharatPe कंपनी को शुरू करने वाले अब इस कंपनी को छोड़ रहे है, इस कम्पनी का भविष्य अब ख़तरे में लग रहा है।

भाविक अब दूसरे आईडिया पर काम करना चाहते हैं, उन्होंने कंपनी छोड़ने के यही वजह बताई हैं। 

BharatPe कैसे बना इतना बड़ा Fintech स्टार्टअप-

Arrow