BharatPe और अशनीर के बीच विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा।

कम्पनी के फंड्स में फेरबदल को लेकर ये विवाद शुरू हुआ था।

कम्पनी 81.28 करोड़ रुपये के फंड्स को लेकर अशनीर के पीछे पड़ी है।

कम्पनी ने सबसे पहले अशनीर की पत्नी माधुरी जैन को निकाल दिया।

उसके बाद मार्च 2022 में अशनीर ने भी कम्पनी से इस्तीफा दे दिया।

जिसके बाद से ये मुद्दा अभी तक चल रहा है।

BharataPe ने उसके बाद आर्थिक अपराध शाखा (EOW) का रुख किया था।

BharatPe ने अशनीर, उनकी पत्नी सहित अन्य लोगों पर FIR दर्ज कराई है।

FIR के माध्यम से धोखाधड़ी, जालसाजी, सजिस और सबूत मिटाने का आरोप लगाया गया है।

BharatPe के इस रवैये से अशनीर ग्रोवर को काफी मुश्किलें झेलनी पड़ रही है।