शार्क टैंक से फेमस हुए अशनीर हमेशा ही सुर्खियों में बने रहते है।

अशनीर इस समय यूट्यूब के बड़े बड़े चैनल्स में भी दिखाई दे रहे है। 

पिछले कुछ समय में बड़ी यूनिवर्सिटीस में जाकर अशनीर ने भाषण दिया है। 

अपनी किताब "दोगलापन'' के लिए भी अशनीर को काफी पॉपुलैरिटी मिली है। 

BharatPe से इस्तीफा देने के बाद अशनीर अब नयी-नयी चीजें ट्राई कर रहे है। 

अशनीर जल्द ही दुबई अबू धाबी की 34वीं एनुअल इंटरनेशनल सेमिनार में गये हुए थे। 

वहाँ उनसे पूछा गया कि क्या आप राजनीति में आने का प्लान बना रहे है?

इसके जवाब में अशनीर ने कहा कि-

देश में राजनीति को लेकर लोगों की छवि काफी नकारात्मक है। 

राजनीति में IIT, IIM से निकले हुए लोग काफी कम है। 

अगर राजनीति में सुधार करना है तो हर क्षेत्र से लोगों को इसमें आना चाहिए। 

राजनीति में परिवर्तन को लेकर मैं भी इस पर विचार का रहा हूँ।