बैंगलुरु को भारत देश की सिलिकॉन वैली के नाम से जाना है। 

बैंगलुरु स्टार्टअप और बिजनेस की प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है।

IT हब बैंगलुरु से अब एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है।

बैंगलुरु में एक मकान मालिक ने अपने ही किरायेदार के स्टार्टअप में निवेश किया है।

दरअसल बैंगलुरु में पवन गुप्ता नाम का एक युवा रहता है।

पवन के मकान मालिक का नाम सुशील है।

पवन गुप्ता AI मैचमेकिंग वेबसाइट Betterhalf.Ai के कोफाउंडर व CEO है।

पवन की कम्पनी इस समय एक मुश्किल दौर से गुजर रही थी।

इस मुश्किल दौर में पवन के मकान मालिक सुशील ने उनकी मदद की है।

सुशील ने पवन के इस स्टार्टअप में 8.2 लाख रुपयों का निवेश किया है। 

पवन ने ट्वीट के माध्यम से इस निवेश का खुलासा किया है।

किरायेदार के प्रति इस व्यवहार ने लोगों का मन खुश कर दिया।