शार्क टैंक से फेमस हुए अनुपम मित्तल को कौन नहीं जानता।
शार्क टैंक शो के अलावा अनुपम सोशल मीडिया पर कम ही दिखाई देते है।
लेकिन इस बार अनुपम Google को ही लताड़ दिया है।
दरअसल अनुपम गूगल के नए बिल्लिंग को लेकर गुस्सा है।
इस विषय में अनुपम ने एक ट्वीट करते हुए कहा कि -
Google देश के कानून नियमों का उल्लंघन कर रही है।
आप Google को "डिजिटल ईस्ट इंडिया" भी कह सकते है।
गूगल "भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग" के आदेशों का भी पालन नहीं कर रही है।
मुझे उम्मीद है की प्रधानमंत्री कार्यालय व CCI इस पर ध्यान दे रही होगी।
CCI ने पिछले साल गूगल पर 1,337.6 करोड़ का जुर्माना भी लगाया था।
लेकिन फिर भी गूगल इंडिया सुधरने का नाम नहीं ले रही।