आपने चाय सुट्टा बार का नाम तो जरूर ही सुना होगा?
मध्यप्रदेश के अनुभव दुबे चाय सुट्टा बार के फाउंडर है।
अनुभव ने अपने माता पिता को बिना बताये चाय बेचना शुरू कर दिया था।
अनुभव ने अपने दोस्त आनंद के साथ मिलकर 2016 में इसकी शुरुआत की थी।
इन दोनों ने 3 लाख रुपये लगाकर एक चाय की दुकान खोली।
शुरुआत में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए फ्री चाय दी लेकिन लोग नहीं आये।
मात्र 3 लाख से बिजनेस शुरू कैसे 100 करोड़ तक कैसे पहुँचाया?
Arrow
अभी पढ़ें
Arrow
Join Now
Arrow
स्टार्टअप, बिजनेस और फाउंडर्स की सफलता की कहानी पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
अभी पढ़ें
इसके बाद इन्होंने एक अनोखी मार्केटिंग अपनाई जिससे ग्राहकों की भीड़ लग गई।
शुरुआत में इनकी चाय की कीमत मात्र 7 रुपये थी।
लेकिन अब ये 8 फ्लेवर्स की चाय बेचते है जिसकी स्टार्टिंग प्राइस 15 रुपये है।
इनके ग्राहक ज्यादातर स्टूडेंट्स होते है, जिनको इनके चाय बार बहुत पसंद आते है।
पिछले 6 सालों में इन्होंने पूरी दुनिया में अपने 450 स्टोर्स खोल डाले है।
इस बिजनेस ने इनका सालाना टर्नओवर 100 करोड़ के पार हो जाता है।
हालाँकि अभी तक इन्होंने एक भी रुपये की फंडिंग नहीं उठाई है।
लेकिन अनुभव कहते है कि भविष्य में जरूरत पड़ने में फंडिंग के बारे में जरूर सोचा जायेगा।