आपने आनंद महिंद्रा के बारे में तो जरूर ही सुना होगा?

आनंद महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन है।

आनंद महिंद्रा ट्विटर पर काफी ऐक्टिव रहते है।

वो ट्विटर के माध्यम से अपने जीवन के किस्से भी शेयर करते रहते है।

आनंद महिंद्रा ने जल्द ही ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया था।

उस पोस्ट में उन्होंने अपने शुरुआती करियर का एक किस्सा शेयर किया था।

अपने पुराने किस्से को शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा कि -

Arrow

जब Mahindra ने अपनी पहली Scorpio SUV लाँच की थी।

तो कम्पनी को और मुझको उससे काफी उम्मीदें थी।

लेकिन अगर वो Scorpio SUV फ्लॉप हो जाती तो...

कम्पनी का बोर्ड मुझे अपनी ही कम्पनी से बाहर निकाल देता।

अगर Scorpio फ्लॉप रहती तो आज मैं इस कम्पनी का चेयरमैन ना होता।

उस SUV का मेरे करियर को बढ़ाने में बहुत बड़ा योगदान रहा है।

वो SUV बाद में महिंद्रा की बेस्ट सेल्लिंग कार भी बनीं।

आनंद महिंद्रा का ये ट्वीट काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

Arrow
Arrow

स्टार्टअप, बिजनेस और फाउंडर्स  की सफलता की कहानी पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें