आपने अनिल अग्रवाल और धीरूभाई अम्बानी का नाम जरूर सुना होगा?

अनिल अग्रवाल वेदांता रिसोर्स लिमिटेड के फाउंडर व चेयरमैन है। 

जबकि धीरूभाई अम्बानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज की नींव रखी थी।

इन दोनों के बीच एक बहुत ही दिलचस्प किस्सा हुआ था। 

जिसकी जानकारी खुद अनिल अग्रवाल ने दी थी। 

उस किस्से को सुनाते हुए अनिल अग्रवाल ने कहा कि -

बिजनेस के शुरुआती समय में मुझे 50 लाख रुपये लोन की जरूरत थी। 

जिसके लिए मेरी बातचीत सिंडिकेट बैंक से चल रही थी। 

लेकिन सिंडिकेट बैंक से लोन मिलने की सम्भावना कम थी। 

इसीलिए मैंने एक धाँसू आईडिया बनाया और बैंक के चेयरमैन रघुपति के पास गया। 

मैंने रघुपति से कहा कि कल मैंने एक कॉकटेल पार्टी रखी है, आप भी आइयेगा। 

लेकिन रघुपति ने पार्टी में आने से मना कर दिया लेकिन अनिल ने उनसे कहा कि... 

पार्टी में धीरूभाई अम्बानी भी आ रहे है तब रघुपति मान गए।

हाँलाकि तब तक अनिल ने धीरुभाई को इन्वाइट भी नहीं किया था।

अनिल ने जब ये बात धीरूभाई से बताई तो वो हँसने लगे और बिना कुछ बोले वहाँ से चले गए।

अनिल को विश्वास नहीं था कि धीरूभाई उनकी पार्टी में आएँगे।

लेकिन अगले दिन धीरूभाई पार्टी में भी आए और 10-15 मिनट रुके भी।

धीरूभाई के आने के कारण ही अनिल को 50 लाख का लोन भी मिल गया।