देश की सबसे बड़ी डेरी कंपनी Amul में अब एक बड़ा दाँव खेला है।
Amul ने अब FMCG सेक्टर में भी अपना कदम रख दिया है।
अमूल की पैरेंट कंपनी ने अब अपना रिफाइंड तेल ब्रांड लाँच कर दिया है।
अमूल के उस रिफाइंड ब्रांड का नाम "Janmay" है।
Janmay ने शुरुआत में अपने
6 वैरिएंट मार्केट में उतार दिये है।
सबसे कम मात्रा वाले पैकेट की कीमत मात्र 100 रुपये रखी गई है।
अमूल के इस पैकेट की कीमत हमेशा 100 रुपये रहेगी, न घटेगी न बढ़ेगी।
तेल की कीमत बढ़ने पर अमूल मात्रा कम कर देगा लेकिन प्राइस नहीं बढ़ायेगा।
इस समय अमूल के 650 ml रिफाइंड तेल पैक 100 रुपये का है।
यदि आगे चलकर तेल महँगा हुआ तो पैक की कीमत नहीं बढ़ेगी बल्कि इसकी मात्रा कम कर दी जायेगी।
इस कदम से ग्राहकों को तेल प्राइस में होने वाले परिवर्तन के बारे में पता नहीं चलेगा।