क्या आप जानते है कि बॉलीवुड के अभिनेता भी शेयर मार्केट में निवेश करते है।
बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन भी काफी समय से शेयर मार्केट में निवेश करते है।
अमिताभ बच्चन ने "DP वायर्स" नामक एक स्माल कैप कंपनी पर दाँव खेला था।
DP वायर्स, 2017 में शेयर मार्केट में लिस्ट हुई थी, तभी अमिताभ ने इस कंपनी में निवेश किया था।
IPO के दौरान यह शेयर 75 रुपये का बेचा गया था, आज जिसकी कीमत 408 रुपये पहुँच चुकी है।
शेयर मार्केट में लिस्ट होने के बाद से अब तक इसने 444% का जबरदस्त रिटर्न दिया है।
DP वायर्स के IPO के समय अमिताभ ने इस स्मालकैप कंपनी में निवेश किया था।
पाँच सालों तक निवेश बनाये रखने के बाद इनकी वैल्यू 13.4 करोड़ रुपये हो चुकी है।
इस कंपनी में अमिताभ बच्चन की टोटल होल्डिंग 2.45 प्रतिशत बनी हुई है।
अमिताभ बच्चन के पास इस कंपनी के 13,41,18,400 शेयर्स मौजूद है।