शार्क टैंक इंडिया का सीजन-1 किन कारणों से फेमस हुआ था?

पहला स्टार्टअप्स, Entrepreneurship और दूसरा अशनीर ग्रोवर।

लोगों ने शार्क टैंक के कांसेप्ट को बहुत पसंद किया था। 

लेकिन इसको पॉपुलर बनाने का श्रेय अशनीर ग्रोवर को भी जाता है। 

अशनीर ग्रोवर के बोलने के तरीके ने इनको रातों-रात फेमस कर दिया। 

अशनीर द्वारा बोला गया डायलॉग "ये सब दोगलापन है" बहुत फेमस हुआ। 

इसी वजह से लोग सीजन-2 में अशनीर ग्रोवर की डिमांड कर रहे थे। 

लेकिन शार्क टैंक का प्रोमो आने के बाद ये साफ हो गया था,

कि अशनीर सीजन 2 में शार्क टैंक इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे। 

अशनीर की जगह कारदेखो के फाउंडर अमित जैन को मौका दिया गया है। 

लेकिन शुरुआती 11 एपिसोड में अमित जैन इस शो का हिस्सा नहीं थे। 

अब जाकर 12 वें एपिसोड में अमित जैन शार्क टैंक का हिस्सा बन गए है।