PhysicsWallah देश की बहुचर्चित Edtech कंपनी है। 

PhysicsWallah ने 7 जून 2022 को 100 मिलियन डॉलर की फंडिंग प्राप्त की थी। 

इसके बाद PhysicsWallah देश की 101 वीं यूनिकॉर्न कंपनी बन गई थी। 

Arrow

PhysicsWallah, NEET, IIT और सरकारी नौकरी की तैयारी करवाता है। 

लेकिन PhysicsWallah अब लोगों को स्किल सीखने में भी मदद कर रहा है। 

इसके लिए PhysicsWallah ने PW Skills नाम से एक प्लेटफार्म लॉंच किया था। 

SKILLS

इस प्लेटफार्म को बेहतर बनाने के लिए PW Skills ने अब iNeuron का अधिग्रहण कर लिया है। 

iNeuron एक टेक्नोलॉजी सेंट्रिक अपस्किलिंग Edtech प्लेटफार्म है। 

iNeuron टेक कोर्सेज बेचने के साथ इंटर्नशिप और नौकरी दिलाने में भी मदद करता है। 

जल्द ही iNeuron का PW Skills में विलय कर दिया जायेगा। 

अब PhysicsWallah युवाओं को स्किल सिखाने के साथ-साथ उनको नौकरी के लिए भी तैयार करेगा। 

PW प्लेटफार्म के जरिये अब तैयारी के साथ-साथ रोजगार प्राप्त करने के अवसर भी प्राप्त होंगे। 

Arrow