ट्विटर ने सबसे पहले ब्लू टिक के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किया था। 

उससे प्रभावित होकर अब Meta ने भी ब्लू टिक प्लान लाँच कर दिया है। 

Meta ने फरवरी में मेटा वेरिफाइड नामक सर्विस लाँच की थी। 

मेटा द्वारा लाँच की गई ये एक सब्सक्रिप्शन बेस्ड सर्विस थी। 

ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और अमेरिका मेटा ये सर्विस पहले ही लॉंच कर दी गई थी। 

मेटा की इस सर्विस को अब भारत भी लाँच किया जा रहा है।

मेटा ने अपने कुछ यूजर्स के लिए एक वेटिंग लिस्ट खोल दी है।

यूजर्स इस सर्विस को 1,450 रुपये में मोबाइल में सब्सक्राइब कर सकते हैं।

जबकि 1,099 रुपये में वेब पर फेसबुक और इंस्टाग्राम एक्सेस मिलेगा।

यूजर्स को फेसबुक और इंस्टाग्राम दोनों पर ब्लू टिक मिलेगा।