TCS और Infosys देश की सबसे बड़ी IT कम्पनियों में शामिल है।

TCS देश की सबसे बड़ी तथा Infosys दूसरी सबसे बड़ी IT कम्पनी है।

TCS में दुनियाभर के 6 लाख से अधिक कर्मचारी काम करते है।

जबकि Infosys में कर्मचारियों की संख्या 3.5 लाख के आसपास है।

पूरी दुनियाँ में लॉकडाउन लगने के बाद सभी IT कम्पनियों ने वर्क फ़्रॉम होम शुरू किया था।

वर्क फ़्रॉम होम की सुविधा देने में TCS और Infosys ने भी साथ दिया था।

लेकिन स्थिति सही होने के बाद अब सभी कम्पनियों ने वर्क फ़्रॉम होम कल्चर खत्म करना शुरू कर दिया है।

कुछ महीनों पहले जब TCS ने वर्क फ़्रॉम होम कल्चर खत्म करने का फैसला किया था...

तो बहुत सी महिला कर्मचारियों ने TCS कम्पनी से रिजाइन कर दिया था।

अब Infosys ने भी वर्क फ़्रॉम होम कल्चर को समाप्त करने की घोषणा कर दी है।

हाँलाकि Infosys के CEO ने कहा कि हम फलेक्सिबिलिटी बनाये रखेंगे।