म्यूचुअल फण्ड सही है - आपने इसके बारे में तो बहुत सुना होगा।

दरअसल जिनको भी शेयर मार्केट में पैसा लगाना होता है। 

तथा जिन्हें शेयर मार्केट का ज्ञान नहीं है या पैसे लगाने से डरते है। 

उनके लिए म्यूचुअल फण्ड एक बेहतर और सुरक्षित विकल्प है। 

एक म्यूचुअल फण्ड है जिसने अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। 

उसका नाम "आदित्य बिड़ला सन लाइफ डिजिटल इंडिया फंड" है। 

इस म्यूचुअल फण्ड की शुरुआत  15 जनवरी 2000 में की गई थी। 

जिसने भी इस म्यूचुअल फण्ड में  10 हजार महीने की SIP करवाई होगी।

इन 23 सालों के अंतराल में उसके 2.53 करोड़ रुपये बन चुके होंगे। 

पिछले 3 सालों में इस म्यूचुअल फण्ड की ग्रोथ 26% से ज्यादा हुई है। 

तथा पिछले 5 सालों में लगभग 25 प्रतिशत की ग्रोथ देखने को मिली है। 

इस दौरान निवेश किये 6 लाख को इसने 11.09 लाख में बदल दिए है।