Enterpreneurship आज के युवाओं की पहली पसंद बन चुका है।
युवाओं को नौकरी की बजाय अपना बिजनेस या स्टार्टअप शुरू करना है।
इसी को देखते हुए "Development Intelligence Unit" संस्था ने एक सर्वे कराया था।
इस सर्वे का नाम "insights into Rural Entrepreneurship" रखा गया।
यह सर्वे 2,041 ग्रामीण व्यवसायों पर किया गया था।
इसमें 16-19 उम्र के 1,906 युवा Enterpreneurs को भी शामिल किया गया था।
इस सर्वे से निम्न बातें जानने को मिली -
44% भारतीय युवा Enterpreneur बनना चाहते है, तथा अपना बिजनेस करना चाहते है।
10 में से 9 बिजनेस नये जमाने के है, उनमें रिश्क लेने की क्षमता ज्यादा है।
11% ग्रामीण बिजनेस का टेक सेवाओं तक पहुँच थी।
13.4% ग्रामीण बिजनेस का मार्केटिंग सेवाओं तक पहुँच थी।