क्या आपने कभी सोचा है कि भविष्य में बिजनेस कैसे किया जायेगा?
आने वाले समय में बिजनेस करने के तरीकों में क्या परिवर्तन आयेगा?
हमनें इस सवाल का जवाब ChagGPT से जानने की कोशिश की।
ChatGPT ने हमें बताया कि...
ये 7 तरीके बिजनेस की प्रक्रिया को बदल कर रख देंगे-
1. टेक्नॉलजी का एडवान्समेंट बिजनेस को ऑटोमेट कर देगा।
2. डिजिटल तरीकों से प्रोडक्ट और सर्विस बेचने में इजाफा होगा।
3. पर्यावरणीय स्थिरता और सामाजिक जिम्मेदारी बिजनेस का अभिन्न अंग होंगी।
4. वर्क फ़्रॉम होम और फ्रीलांस वर्क ट्रेंड देखने को मिलेगा।
5. ग्राहकों की जरुरत के अनुसार बनाये गये बिजनेस ही चलेंगे।
6. ज्यादातर बिजनेस ग्लोबल लेवल पर कार्य करेंगे
7. मार्केट की जरूरत और परिवर्तन को स्वीकार करके खुद को उसके हिसाब से ढलना होगा