IIT और IIM देश के सबसे प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक हैं। 

अमूमन यहाँ से निकलने वाले स्टूडेंट्स को ही करोड़ों का पैकेज लगता है। 

लेकिन इस बार एक लड़के ने कुछ अचम्भा ही कर दिया है। 

उस लड़के का नाम अभिजीत द्विवेदी है। 

अभिजीत न तो IIT से हैं और न ही IIM से। 

लेकिन फिर भी अभिजीत ने करोड़ों का पैकेज लेकर सबको चौंका दिया है। 

अभिजीत ने IIT लखनऊ से अपनी पढ़ाई पूरी की थी। 

जिसके बाद Amazon ने इनको  1.2 करोड़ के पैकेज पर हायर किया था। 

अभिजीत ने अपने संस्थान में सबसे ज्यादा वेतन वाली नौकरी प्राप्त की थी। 

इससे यह ज्ञान होता है कि अच्छे पैकेज की नौकरी कोई भी प्राप्त कर सकता है। 

Arrow
Arrow

स्टार्टअप, बिजनेस और फाउंडर्स  की सफलता की कहानी पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें