आरती इंडस्ट्रीस, केमिकल सेक्टर की सबसे बड़ी दिग्गज कंपनी है।
आरती इंडस्ट्रीस ने अपने निवेशकों को कभी भी नाराज नहीं किया।
शुरुआत से जुड़े निवेशकों को इस कंपनी ने 1 लाख के बदले 35 करोड़ बनाकर दिए है।
पिछले 5 सालों में इसके निवेशकों को 4 गुना से अधिक का रिटर्न मिला है।
14 जुलाई 1995 को इसके एक स्टॉक की कीमत 2.56 रुपये थी।
आज इसके एक स्टॉक की कीमत 34877% की वृद्धि के साथ 895.40 पर पहुँच चुकी है।
14 सितम्बर 2012 को इसके स्टॉक की कीमत 19.69 रुपये पहुँच चुकी थी।
पिछले 10 सालों में इसके भाव 45 गुना बढ़ चुके है और निवेशकों के 1 लाख के 45 लाख बन चुके है।
इस समय आरती इंडस्ट्रीस के शेयर 23% के भारी डिस्काउंट पर मिल रहे है।