Scribbled Underline

शेयर मार्केट आपके सपनों को भी पूरा कर सकता है, यदि आप खुले दिमाग और सूझबूझ से ट्रेड करें। 

Scribbled Underline

मल्टीबैगर व पेन्नी स्टॉक्स ने पिछले कुछ सालों में अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न प्रदान किया है। 

Scribbled Underline

एक ऐसा स्टॉक जिसकी शुरुआती कीमत मात्र 1 रुपये थी लेकिन वही आज 790.80 रुपये पर पहुँच चुका है। 

Scribbled Underline

यदि आपने भी समय रहते इस स्टॉक में निवेश किया होता तो आज आप भी करोड़ों में खेल रहे होते। 

Scribbled Underline

इस कंपनी का नाम आरती इंडस्ट्रीज है, जिसने 73,122 प्रतिशत का जबरदस्त रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है। 

Scribbled Underline

23 साल पहले इनके शेयर की कीमत मात्र 1.08 रुपये थी परन्तु आज इसकी कीमत 789.72 रुपये पहुँच चुकी है।

Scribbled Underline

यदि आपने भी 23 साल पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपये लगाया होता तो आज वो 7.32 करोड़ रुपये बन जाते। 

Scribbled Underline

पिछले 5 सालों में इस स्टॉक की कीमत 211.56 से 579.24 रुपये पहुँच चुकी है और 273.79 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। 

Scribbled Underline

पिछले 1 साल में इसके स्टॉक की वैल्यू 13.18 प्रतिशत गिर गई है। 

Scribbled Underline

आरती इंडस्ट्रीज के 52 हफ़्तों का रिकॉर्ड लेवल 1,168.00 रुपये तथा रिकॉर्ड लो 668.85 रूपये तक रहा।