पहले ऐसा होता था कि केवल IIT से पढ़े लोग ही स्टार्टअप करते थे।
छोटे कॉलेज या छोटे इलाकों के लोग स्टार्टअप के नाम से ही डरते थे।
लेकिन पिछले कुछ सालों में इस पैटर्न में बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिला है।
आजकल कुछ लड़के/लड़कियाँ तो बिना कॉलेज जाए ही स्टार्टअप की शुरुआत कर देते है।
और 5 साल के भीतर ही सैकड़ों करोड़ों की कम्पनी खड़ी कर देते है।
स्टार्टअप शुरु करने में लड़के सबसे आगे रहते है लड़कियों का योगदान कम रहता है।
लेकिन आज हम एक ऐसी लड़की की बात करेंगे जिसने....
मात्र 16 साल की उम्र 100 करोड़ की कम्पनी खड़ी कर दी।
उस लड़की का नाम प्रांजली अवस्थी है जो कि Delv.AI नामक स्टार्टअप की फाउंडर है।
प्रांजली को बचपन से ही कोडिंग में इंट्रेस्ट था इसीलिए उन्होंने इसी क्षेत्र में अपना करियर बनाया।
प्रांजली का ये स्टार्टअप AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेन्स) पर आधारित है।
और ये स्टार्टअप Data Extraction प्रोसेस में क्रांतिकारी परिवर्तन लाना चाहता है।
प्रांजली ने सबसे पहले 3.7 करोड़ की फंडिंग हासिल की थी।
जिसके बाद प्रांजली का स्टार्टअप रॉकेट की स्पीड से बढ़ा है।
प्रांजली ने अपने उस स्टार्टअप को अब 100 करोड़ की एक कम्पनी में परिवर्तित कर दिया है।